शाहरुख खान ने शुक्रवार को नानावटी अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड बर्थिंग सेंटर लॉन्च किया.
कंधे की सर्जरी के बाद आमिर संग दिखे शाहरुख
शाहरुख ने आमिर से अपने रिश्ते के बारे में कहा कि मैं तो सबसे गले मिलता हूं. उनके बर्थडे पर भी मैं उनसे मिला था. हमने काम की बातें की. 'मुन्नाभाई' फिल्म को ठुकरा देने वाली बात पर शाहरुख ने कहा कि कुछ फिल्में किस्मत में नहीं होती. हो सकता है मैं संजय दत्त की तरह यह रोल नहीं कर पाता.
करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!
शाहरुख खान ने नानावटी अस्पताल से अपने लगाव के बारे में भी चर्चा की. शाहरुख ने कहा, डॉक्टर अली ने मेरा, मेरी बहन और मेरे छोटे बेटे अबराम का बहुत ख्याल रखा है. जब अबराम का जन्म हुआ था तब हम उसे यहीं लाए थे. मेरे बेटे की जान यहीं बचाई गई थी.
इस अस्पताल में मेरी मां के नाम पर वॉर्ड का नाम भी रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं 25 सालों से यहां आ रहा हूं. मेरी बहन का इलाज भी यहां हुआ है.