scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने शादी की 24वीं सालगिरह पर पत्नी गौरी खान की तस्वीर शेयर की

एक्टर शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी की शादी को 24 साल हो गए हैं, लेकिन तीन दशकों बाद उनका प्यार आज भी बरकरार है. किंग खान रविवार को गौरी के साथ अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया.

Advertisement
X
शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान और गौरी खान

एक्टर शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी की शादी को 24 साल हो गए हैं, लेकिन तीन दशकों बाद उनका प्यार आज भी बरकरार है. किंग खान रविवार को गौरी के साथ अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया.

Advertisement

वहीं उन्होंने शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाए रखने का श्रेय पत्नी के धैर्य और प्यार को दिया है. शाहरुख ने खास दिन पर बधाई देने के लिए ट्विटर पर फैन्स का धन्यवाद किया, उन्होंने लिखा, 'सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, लेकिन यह सब गौरी की वजह से है उन्होंने 32 साल धैर्य, दृढ़ता, क्षमा, प्यार और तीन खूबसूरत बच्चे दिए.'

उन्होंने गौरी की यह खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की.

दिल्ली में 1984 में दोनों की मुलाकात हुई और कुछ साल रोमांस के बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली. शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे भी हैं, जिनके नाम आर्यन, अबराम और बेटी सुहाना है.

गौरी भी एक सफल इंटीरियर डिजाइनर, बिजनेस वुमेन हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement