शाहरुख खान भी उन चर्चित शख्सों में शामिल हो गए जिनकी मौत की अफवाह फैलाई गई. एक यूरोपीय न्यूज नेटवर्क ने खबर दी कि शाहरुख की विमान हादसे में मौत हो गई है.
यूरोपीय न्यूज नेटवर्क ईआई पाइस टीवी ने ब्रेकिंग न्यूज में कहा कि शाहरुख खान की सात अन्य लोगों के साथ एक निजी विमान से यात्रा करते वक्त हादसे में मौत हो गई है.
शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ हुआ हादसा, गिरी छत
शाहरुख ने आज इन अफवाहों पर चुटकी ली और आनंद एल राय के साथ अपनी फिल्म के सेट पर छत के ढहने के बारे में इंस्टाग्राम पर फैंस से बातें शेयर की.
करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!
शाहरुख ने अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- विमान हादसे, सेट पर जानलेवा हादसे के बावजूद बच गया.
र
बता दें कि रविवार को राय की फिल्म के सेट पर फिल्म सिटी में छत का एक हिस्सा ढह गया था. हादसे में वहां सेट पर दो लोग घायल हुए. शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई थी लेकिन इस हफ्ते शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी.