सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर आ गया और इसके साथ ही फिल्म कई तरह की कंट्रोवर्सी से जुड़ गई. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर काफी बवाल मचा. अब एक और खबर आ रही है, कि फिल्म की कहानी किसी के भी जीवन से प्रेरित या आधारित नहीं है बल्कि पूरी तरह काल्पनिक है.
शाहरुख की 'रईस' पर कसा कानूनी शिकंजा, शिया समुदाय ने उठाई फिल्म के एक दृश्य पर आपत्ति
बयान फिल्म के निर्माताओं की तरफ से आया है. यह सफाई तब सामने आई है जब ये कहा जाने लगा कि फिल्म में शाहरुख का किरदार गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ से प्रेरित है.
शाहरुख, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और निर्देशक राहुल ढोलकिया ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, फिल्म 'रईस' वास्तविक जीवन की एक कहानी पर आधारित है. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि फिल्म की कहानी शुद्ध कल्पना है. यह किसी जीवित या मृत व्यक्ति पर आधारित नहीं है. हम 'रईस' के ट्रेलर पर आ रही सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रियाओं से खुश हैं. उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म के लिए यह प्यार रिलीज तक बरकरार रहेगा.'
शाहरुख की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर हुआ रिलीज
वास्तव में फिल्म 1980 के दशक में गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह एक शराब तस्कर की कहानी है, जिसका कारोबार एक सख्त पुलिसकर्मी चौपट कर देता है. फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है. फिल्म में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं. वहीं, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं.