सनी देओल के बेटे करण देओल 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल कर रहे हैं. सनी ने ट्विटर पर करण की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.'
सनी के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए कहा है, 'ऑल द बेस्ट पापा. आपका बेटा आपकी तरह ही टफ और जेंटल है. उसकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो.'Started #palpaldilkepaas .. Karan's first day at shoot.. can't get enough.. my boy has grown big #love #actor #life pic.twitter.com/yf2kyAZFr4
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 22, 2017
कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने बताया था कि सनी चाहते हैं कि करण के फिल्मी सफर की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे सनी की हुई थी. सनी ने कहा था कि बॉलीवुड में मेरी पहली फिल्म 'बेताब' थी, जो रोमांटिक थी और उसमें अमृता सिंह ने मेरे साथ काम किया था. करण की तारीफ करते हुए सनी ने कहा था कि उसमें एक्टिंग के गुण होने के साथ-साथ डांसिंग भी कमाल की है.All the best papa. He looks as tough and gentle as you. May all good things come his way. https://t.co/75DVSGC8J0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2017
वहीं आज शाहरुख की बेटी सुहाना का जन्मदिन भी है. सुहाना आज 17 साल की हो गई हैं. ट्विटर पर लोग शाहरुख को उनकी बेटी की जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, 'सुहाना को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सबका शुक्रिया. जब वो वापस आएगी तो मैं उसे आप सबकी तरफ से विश करूंगा. उसे इससे बहुत खुशी होगी.'
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, बर्थडे गर्ल.And thank u all for the wishes for Suhana. Will pass them on when she is back…am sure she will be overwhelmed with your love.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2017
गौरी ने रविवार को भी सुहाना की एक फोटो शेयर की थी.