scorecardresearch
 

बेटे के लॉन्च पर शाहरुख की सनी को बधाई, भेजा ये दिल छूने वाला संदेश

सनी देओल ने ट्वीट कर बताया है कि उनके बेटे करण 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं. उनके ट्वीट पर शाहरुख खान ने ये रिप्लाई किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सनी देओल
शाहरुख खान और सनी देओल

Advertisement

सनी देओल के बेटे करण देओल 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.

इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल कर रहे हैं. सनी ने ट्विटर पर करण की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.'

सनी के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए कहा है, 'ऑल द बेस्ट पापा. आपका बेटा आपकी तरह ही टफ और जेंटल है. उसकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो.' कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने बताया था कि सनी चाहते हैं कि करण के फिल्मी सफर की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे सनी की हुई थी. सनी ने कहा था कि बॉलीवुड में मेरी पहली फिल्म 'बेताब' थी, जो रोमांटिक थी और उसमें अमृता सिंह ने मेरे साथ काम किया था. करण की तारीफ करते हुए सनी ने कहा था कि उसमें एक्टिंग के गुण होने के साथ-साथ डांसिंग भी कमाल की है.
इंतजार खत्म, सनी देओल के बेटे का होगा इस फिल्म से डेब्यू

वहीं आज शाहरुख की बेटी सुहाना का जन्मदिन भी है. सुहाना आज 17 साल की हो गई हैं. ट्विटर पर लोग शाहरुख को उनकी बेटी की जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, 'सुहाना को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सबका शुक्रिया. जब वो वापस आएगी तो मैं उसे आप सबकी तरफ से विश करूंगा. उसे इससे बहुत खुशी होगी.'

Advertisement
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, बर्थडे गर्ल.

 

Birthday Girl ❤️... Thank you @avigowariker @karanjohar

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

गौरी ने रविवार को भी सुहाना की एक फोटो शेयर की थी.

 

Celebrations for tomorrow #happy birthday..

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

Advertisement
Advertisement