scorecardresearch
 

धूम-4 में SRK करेंगे विलेन का रोल! अभिषेक बच्चन का आया ये रिएक्शन

धूम के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार किया था और धूम-2 में ऋतिक रोशन विलेन के रोल में थे. धूम सीरीज के तीसरे पार्ट में आमिर खान विलेन का किरदार निभा चुके हैं अब धूम-4 के लिए शाहरुख खान का नाम विलेन के किरदार के लिए सामने आ रहा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान ग्राफिक नॉवेल अथर्व के टीजर में कुछ इस अंदाज में नजर आ चुके हैं.
शाहरुख खान ग्राफिक नॉवेल अथर्व के टीजर में कुछ इस अंदाज में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

एक्टर अभिषेक बच्चन अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' से 2 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में वह तापसी पन्नू और विकी कौशल के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म 14 सितंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा वह फिल्म गुलाब जामुन में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आएंगे. अभिषेक की अपकमिंग फिल्मों की सीरीज में यश राज फिल्म्स की मशहूर 'धूम' सीरीज की चौथी किश्त भी शामिल है.

अभिषेक शुरू से ही इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म सीरीज का हिस्सा रहे हैं और उम्मीद है कि फिल्म के चौथे पार्ट में भी वह नजर आएंगे. साथ ही एक नोट करने की बात यह भी है कि धूम सीरीज में विलेन हर बार नया होता है और देखा जाए तो इस सीरीज में विलेन ही फिल्म का असली हीरो होता है. धूम-4 के लिए कहा जा रहा है कि इस बार शाहरुख खान फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे. लेकिन क्या वाकई?

Advertisement

अभिषेक बच्चन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब तक आदि (आदित्य चोपड़ा) इस बारे में मुझे नहीं बताते मैं किसी भी तरह की अफवाहों में यकीन करने नहीं वाला हूं." बता दें कि अभिषेक ने हाल ही में अपनी फिल्म मनमर्जियां के लिए कहा था कि गुलाब जामुन एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिसके लिए मैंने और ऐश्वर्या ने हामी भरी है. हम देख रहे हैं इसमें क्या कुछ होता है. हालांकि काम कब से शुरू होगा यह देखना अभी बाकी है.

Advertisement
Advertisement