शाहरुख खान की हाल ही में कंधे सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद शाहरुख, आमिर खान और नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स के साथ दिखे. शाहरुख के कंधे पर स्लिंग नजर आई. शाहरुख ने ट्विटर पर आमिर संग अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
Netflixed & Chilled. Thx @reedhastings Ted Sarandos & team & my friend @aamir_khan for breaking his regimen for me. pic.twitter.com/ruFbIozkxQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 12, 2017
10 मार्च को शाहरुख ने ट्विटर पर खुद अपने सर्जरी की जानकारी दी थी. शाहरुख ने ट्विटर पर अपने दाएं हाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'नॉट मी'. शाहरुख ने बताया कि डॉक्टरों ने असमंजस की स्थिति से बचने के लिए उनके हाथ पर ऐसा लिखकर निशान बना दिया था.
शाहरुख ने लिखा , 'मेरे बाएं कंधे पर मामूली सर्जरी हुई है. डॉक्टरों ने दाएं कंधे पर निशान लगा दिया ताकि कोई गलती न होने पाए.'
Had a minor follow up surgery on my left shoulder.They marked my right hand like this, so there is no mistake. Sweet pic.twitter.com/LH5aoh3X4y
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 10, 2017
आपको बता दें कि शाहरुख की यह दसवीं सर्जरी है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
इससे पहले भी 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रा वन' की शूटिंग के वक्त भी उन्हें चोट लग जाने की वजह से सर्जरी से गुजरना पड़ा था. 'चेन्नई एक्सप्रेस' के वक्त उन्होंने चोट के बावजूद शूटिंग पूरी की थी. उस वक्त उन्होंने डुप्लीकेट का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था और अपना स्टंट खुद किया था.