सुपरस्टार शाहरुख ने स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' की तारीफ की है और इस हंसी के खजाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. शाहरुख ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी जिसे फिल्मकार जोड़ी अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया है.
शाहरूख ने ट्वीट किया, 'केकेपीके देख कर बहुत मजा आया. कपिल शर्मा, वरुण धवन का यह हंसी का खजाना है. मुझे इतना हंसाने के लिए शुक्रिया. अब्बास मस्तान दोनों को आई लव यू.'
2 much fun watching KKPK. @KapilSharmaK9 @varunsharma90 it’s a laugh riot. Thanx for making me laugh so much. AbbasMastan lov u both.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 23, 2015
अभिनेता शाहरुख अब्बास मस्तान को अपनी पसंदीदा निर्देशक जोड़ी कहते हैं. उन्होंने उनके साथ 1993 में आई 'बाजीगर' और 1999 में आई एक्शन कॉमेडी 'बादशाह' में काम किया है.कपिल ने शाहरुख का धन्यवाद किया और कहा कि फिल्म की पहली स्क्रीनिंग देखना बहुत मजेदार रहा.
इनपुट : भाषा