मुंबई में शनिवार रात को आयोजित स्टारडस्ट पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री विद्या बालन को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला जबकि प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और अक्षय कुमार को दो-दो पुरस्कार मिले.
रीतिक रौशन को ‘अग्निपथ’ फिल्म के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (नाटक) का पुरस्कार मिला और इसी श्रेणी में प्रियंका चोपड़ा को ‘बर्फी’ एवं श्रीदेवी को ‘इंगलिश विंग्लिश’ फिल्म के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
एक्शन थ्रिलर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अक्षय कुमार को फिल्म ‘राउडी राठौड़’ के लिये मिला और इसी श्रेणी में विद्या बालन को ‘कहानी’ के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
अमिताभ बच्चन को शताब्दी का स्टार और वैजयंतीमाला को प्राइड ऑफ दी इंडस्ट्री पुरस्कार मिला.
शाहरुख खान और अक्षय कुमार को संयुक्त तौर पर स्टार ऑफ दी ईयर पुरस्कार मिला. महिला श्रेणी में प्रियंका चोपड़ा को यह पुरस्कार मिला. ‘बर्फी’ को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
‘अग्निपथ’ में भूमिका के लिये संजय दत्त को सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक किरदार का पुरस्कार मिला.