scorecardresearch
 

इमरान की इस किताब को प्रमोट कर रहे हैं शाहरुख

इमरान हाशमी की किताब 'किस ऑफ लाइफ' को शाहरुख प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
इमरान हाशमी और शाहरुख खान
इमरान हाशमी और शाहरुख खान

Advertisement

मेगास्टार शाहरुख खान ने अभिनेता इमरान हाशमी का समर्थन किया है. उन्होंने कैंसर से जूझ रहे अपने छह साल के बेटे अयान पर लिखी एक किताब जारी की है. 'किस ऑफ लाइफ' नामक किताब में इमरान और उनकी पत्नी परवीन शाहनी की उन मुश्किलों को दिखाया गया है, जब उन्हें 2014 में अपने बेटे के कैंसर का पता चला.

शाहरुख और इमरान ने हाथ में किताब की प्रतियां लेकर तस्वीर क्लीक करवाई. अयान को प्यार भेजते हुए 'दिलवाले' के अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, 'अल्लाह आशीर्वाद दे और आपका परिवार स्वस्थ और खुश रहे. इमरान आपसे मिलकर अच्छा लगा. अयान के लिए मेरा प्यार.'

इमरान ने शाहरुख के साथ मुलाकात को 'फैन मूवमेंट' करार दिया. इमरान ने ट्विटर पर लिखा, 'फैन मूवमेंट' बहुत-बहुत प्यार, शाहरुख के समर्थन के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

शाहरुख की आगामी फिल्म 'फैन' है, इससे पहले सुपरस्टार सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया पर इस किताब का प्रचार किया था.

Advertisement
Advertisement