शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का पहला गाना 'जालिमा' सोमवार को रिलीज कर दिया गया. गाना रिलीज होने के 12 घंटे के भीतर ही फिल्म को 1 लाख 20 हजार लाइक्स मिले. इस तरह गाने ने कम समय में इतने लाइक्स पाने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
खबर लिखे जाने तक गाने को 47 लाख लोगों ने देखा है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं.
Fall in love again with SRK.#Zaalima creates magic all over the world : 4M+ YT views in less than 12 hrs.
— | TEAM SRK | (@TSRK_FC) January 5, 2017
• ZAALIMA FASTEST 100K LIKES • pic.twitter.com/MgDv8FGlEZ
इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने, लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने. गाने को सुनकर बहुत सुकून सा मिलता है. माहिरा खान और शाहरुख का रोमांस जबरदस्त दिख रहा है. इस गाने को देखकर आपको शाहरुख और काजोल की रोमैंटिक कैमेस्ट्री याद आ जाएगी.
शाहरुख ने ट्वीट कर इस गाने को रिलीज किया था.
Jaan se #Zaalima tak.... Hope you all like it! https://t.co/be6xJ2NQnj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 5, 2017
देखें ये गाना: