scorecardresearch
 

'काबिल' साबित हुए रितिक, मंडे को कर गए शाहरुख की बराबरी

'रईस' ने पहले वीकएंड पर शानदार कमाई की है. ये 100 करोड़ में शामिल होने वाली 2017 की पहली फिल्म बन गई है. जानें क्या है 'काबिल' का हाल...

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. पहले वीकएंड पर शानदार कमाई करके ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2017 की पहली फिल्म बन गई है. 6 दिन में शाहरुख खान की फिल्म 106 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

फिल्म को ओवरसीज में भी खूब पसंद किया जा रहा है. जानें पहले 6 दिन में 'रईस' की कमाई का क्या आंकड़ा रहा है -

पहला दि‍न - 25 जनवरी, बुधवार - 20.42 करोड़

दूसरा दिन - 26 जनवरी, गुरुवार - 26.30 करोड़

तीसरा दिन - 27 जनवरी, शुक्रवार - 13.11 करोड़

चौथा दिन - 28 जनवरी, श‍न‍िवार - 15.61 करोड़

पांचवां दिन - 29 जनवरी, रविवार - 17.80 करोड़

छठा दिन - 30 जनवरी, सोमवार - 12.90 करोड़

तीसरे दिन भी कायम 'रईस' का जलवा, जानें क्या है 'काबिल' का हाल

Advertisement

दूसरे दिन की कमाई में भी 'रईस' आगे, 'काबिल' रितिक छूटे पीछे

इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. वहीं रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर 'काबिल' भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. और बड़ी बात ये है कि कम स्क्रीन मिलने के बावजूद सोमवार को रितिक रोशन की फिल्म ने 12 करोड़ कमाए जो शाहरुख खान की 'रईस' की कमाई, 12.90 करोड़ के लगभग बराबर है.

रईस या काबिल - जानें किस फिल्म को पसंद किया अमिताभ बच्चन ने

देखें 'काबिल' की 6 दिन की कमाई-

पहला दि‍न - 25 जनवरी, बुधवार - 10.43 करोड़

दूसरा दिन - 26 जनवरी, गुरुवार - 18.67 करोड़

तीसरा दिन - 27 जनवरी, शुक्रवार - 9.77 करोड़

चौथा दिन - 28 जनवरी, श‍न‍िवार - 13.54 करोड़

पांचवां दिन - 29 जनवरी, रविवार - 15.05 करोड़

छठा दिन - 30 जनवरी, सोमवार - 12 करोड़

जानें कैसी फिल्म है 'रईस', क्या यह पैसा वसूल एंटरटेनमेंट दे पाएगी...

Advertisement
Advertisement