शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. पहले वीकएंड पर शानदार कमाई करके ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2017 की पहली फिल्म बन गई है. 6 दिन में शाहरुख खान की फिल्म 106 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
फिल्म को ओवरसीज में भी खूब पसंद किया जा रहा है. जानें पहले 6 दिन में 'रईस' की कमाई का क्या आंकड़ा रहा है -
पहला दिन - 25 जनवरी, बुधवार - 20.42 करोड़
दूसरा दिन - 26 जनवरी, गुरुवार - 26.30 करोड़
तीसरा दिन - 27 जनवरी, शुक्रवार - 13.11 करोड़
चौथा दिन - 28 जनवरी, शनिवार - 15.61 करोड़
पांचवां दिन - 29 जनवरी, रविवार - 17.80 करोड़
छठा दिन - 30 जनवरी, सोमवार - 12.90 करोड़
तीसरे दिन भी कायम 'रईस' का जलवा, जानें क्या है 'काबिल' का हाल
दूसरे दिन की कमाई में भी 'रईस' आगे, 'काबिल' रितिक छूटे पीछे
#Raees nears ₹ 100 mark in its extended 5-day weekend... Will be SRK's 7th film in ₹ 100 cr Club... Day-wise data in next tweet...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2017
इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. वहीं रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर 'काबिल' भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. और बड़ी बात ये है कि कम स्क्रीन मिलने के बावजूद सोमवार को रितिक रोशन की फिल्म ने 12 करोड़ कमाए जो शाहरुख खान की 'रईस' की कमाई, 12.90 करोड़ के लगभग बराबर है.
रईस या काबिल - जानें किस फिल्म को पसंद किया अमिताभ बच्चन ने
देखें 'काबिल' की 6 दिन की कमाई-
पहला दिन - 25 जनवरी, बुधवार - 10.43 करोड़
दूसरा दिन - 26 जनवरी, गुरुवार - 18.67 करोड़
तीसरा दिन - 27 जनवरी, शुक्रवार - 9.77 करोड़
चौथा दिन - 28 जनवरी, शनिवार - 13.54 करोड़
पांचवां दिन - 29 जनवरी, रविवार - 15.05 करोड़
छठा दिन - 30 जनवरी, सोमवार - 12 करोड़
जानें कैसी फिल्म है 'रईस', क्या यह पैसा वसूल एंटरटेनमेंट दे पाएगी...