शाहरुख खान ने एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर में अपनी फैन फॉलोइंग के मामले में सलमान और आमिर को पीछे छोड़ दिया है.
ट्विटर पर '#SRK15millions' ट्रेंड् के साथ उन्होंने फैन फॉलोइंग में अपनी बादशाहत साबित की है. 15 मिलियन फैन बेस पाकर शाहरुख खान ने अपने फैन्स का शुक्रिया करते हुए ट्वीट भी किया.
Thx all for following me, not cos I can lead the
way but for the reassurance that u all r there in case I lose mine pic.twitter.com/GEo7o6TjFx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 2, 2015
इस समय ट्विटर पर किंग खान के 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके बाद आमिर 14.4 मिलियन और सलमान 13.7 मिलियन के आंकड़े पर हैं. सोशल मीडिया की इस रेस में शाहरुख तीनों खानों में सबसे आगे हैं क्योंकि वो अपना सोशल नेटवर्क काफी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते हैं.
साथ ही वो अक्सर अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर बातचीत के सेशन्स भी करते रहते हैं. हांलांकि इस बादशाहत में मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभी भी 16.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ उनसे आगे हैं.