बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स के दिलों पर भी राज करते हैं. देश ही नहीं, विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग लाजवाब है. हर फैन उनसे मिलने की इच्छा रखता है. वह हमेशा मौका मिलने पर अपने प्रशंसकों से रूबरू भी होते रहते हैं. इन दिनों एक फैन सोशल मीडिया पर शाहरुख से मिलने की अपील कर रहा है. अब शाहरुख ने उसे जवाब दिया है.
शाहरुख के एक प्रशंसक अमृत ने अपने ट्विटर पर वीडियो साझा किया. वीडियो में वह बता रहा है कि उनका बड़ा भाई राजू, जो दिव्यांग है वह शाहरुख से मिलना चाहता है. वीडियो में अमृत कर रहे हैं, "हैलो, ट्विटर पर यह मेरा पहला वीडियो है. शाहरुख भाई मैं पिछले 150 दिन से आपको ट्वीट कर रहा हूं. यह मेरा बड़ा भाई है राजू. यह आपका बड़ा फैन है और आपसे मिलना चाहता है."
अमृत ने शाहरुख से अपील की कि वह एक बार समय निकालकर राजू से मिलने आ जाए. इस वीडियो पर शाहरुख ने रिप्लाई किया और लिखा- ''सॉरी मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था. मम्मी जी को मेरा नमस्ते बोलना. मैं जल्द ही राजू से बात करूंगा."
Sorry Amrit I hadn’t seen your video. Please give my regards to mummyji & I will figure out & speak to RAJU soon. https://t.co/hBQvmLqHgQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 26, 2019
Rishtein mein to ye sabke baap lagte hai aur naam bhi hai Shahenshah @SrBachchan. But ye chicken wali baat abhi tak dimag mein settle nahi hui #BadlaUnplugged coming soon https://t.co/CZM0fz6W6B@taapsee @sujoy_g @RedChilliesEnt @iAmAzure
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 25, 2019
Jo dikhe woh sach ho aur jo na dikhe woh jhooth, yeh har baar zaroori nahi. #Badla8Marchhttps://t.co/u62f57ksY3@SrBachchan @taapsee @sujoy_g @RedChilliesEnt @iAmAzure pic.twitter.com/BepLEQM8vP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 25, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म "बदला" के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. खबरे हैं कि इसमें शाहरुख भी कैमियो रोल में हैं. हालांकि, डायरेक्टर सुजोय घोष ने इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख और अमिताभ ने एक स्पेशल वीडियो भी शूट किया है. बदला अगले महीने 8 मार्च को रिलीज हो रही है.