scorecardresearch
 

शाहरुख ने बताया, इस मामले में बिल्कुल सलमान की तरह हैं अबराम

सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान रिएलिटी टीवी शो 10 का दम में साथ दिखे. शो पर दोनों ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे की टांग खींची.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान भले ही एक दूसरे के प्रतियोगी हों, लेकिन फैन्स का एक बड़ा ग्रुप ऐसा है जो इन दोनों को साथ देखना पसंद करता है. हाल ही में रिएलिटी टीवी शो 10 का दम में ये दोनों सितारे फिर से साथ नजर आए. सेट पर शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी भी थीं. दोनों ने सलमान के साथ 10 का दम खेला और इसी दौरान कई दिलचस्प बातें भी कहीं.

शो पर कई बार सलमान शाहरुख की और शाहरुख सलमान की टांग खींचते नजर आए. इसी क्रम में शाहरुख ने अपने बेटे के बारे में कहा, "अबराम ठीक सलमान की तरह है... वह जाकर सभी लड़कियों से कह देता है "आई लव यू". हर लड़की से कह देता है." सलमान खान इस पर थोड़े शरमाते नजर आए. इससे पिछले एपिसोड में सलमान के सामने शाहरुख थोड़े भावुक होते दिखे थे.

Advertisement

असल में जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या उनके जीवन में कोई ऐसा दोस्त है जिस पर वह आंख मूंद कर भरोसा कर सकते हैं? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, "यदि मैं कभी दिक्कत में हूं और यदि मेरा परिवार कभी दिक्कत में है. मैं आंखों पर पट्टी बांधकर तुम पर भरोसा कर सकता हूं सलमान." इतना ही नहीं शाहरुख ने यह भी कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं वो सलमान और उनके परिवार की तरफ से मिले प्यार के चलते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जीरो में नजर आएंगे और सलमान खान फिल्म भारत में. दोनों ही इस वक्त अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों की ही फिल्मों के ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement