scorecardresearch
 

शाहरुख के द‍िल को छू गई संजू की ये बात, संजय को बड़ा भाई मानते हैं किंग खान

संजय दत्त की बायोप‍िक इन द‍िनों बॉक्स ऑफ‍िस पर छाई हुई है. संजय दत्त की ज‍िंदगी से जुड़े कई राज खुल चुके है. लेकिन इस बीच एक पुराना वीड‍ियो हो रहा है जब शाहरुख खान ने कहा था, संजय दत्त मेरे बड़े भाई जैसे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान - संजय दत्त
शाहरुख खान - संजय दत्त

Advertisement

संजय दत्त की बायोप‍िक इन द‍िनों बॉक्स ऑफ‍िस पर छाई हुई है. संजय दत्त की ज‍िंदगी से जुड़े कई राज खुल चुके है. लेकिन इस बीच एक पुराना वीड‍ियो हो रहा है जब शाहरुख खान ने कहा था, संजय दत्त मेरे बड़े भाई जैसे हैं.

ये वीड‍ियो केबीसी शो का है, जब शाहरुख खान इसे होस्ट करते थे. वीड‍ियो में हॉटसीट पर बैठे संजय के बारे में शाहरुख खान कहते हैं, जब मैं मुंबई शहर आया था तब मेरा कोई दोस्त नहीं था. में यहां क‍िसी को जानता नहीं था. इस शहर में मेरे मां-बाप भी नहीं थे. मुझे अक्सर द‍िल्ली शहर की याद आती रहती. लेकिन तब एक आदमी था जो मेरे पास अपनी जीप लेकर आया और कहा- कोई तुम्हें हाथ भी लगाए तो मुझे बताना.

Advertisement

शाहरुख खान ने कहा, संजू कि ये बात मेरे द‍िल को छू गई. संजय हमेशा मेरे लिए बड़े भाई जैसा है. संजय दत्त के साथ शाहरुख खान का ये वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो को फैन पेज से शेयर किया गया है.

संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू 29 जून को र‍िलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने 4 द‍िन में 145 करोड़ की कमाई का र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. फिल्म को सेलेब्स और फैंस का पॉज‍िटि‍व र‍िस्पांस मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement