बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में उनके 8-पैक एब्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है और रितिक रोशन ने इसी को लेकर उन्हें बैंग बैंग डेयर चैलेंज दे डाला. किंग खान ने अपनी ट्रेनिंग का वीडियो रिलीज करके दिखा दिया कि क्यों उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है.
रितिक के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए किंग खान ने अपनी 8-पैक एब्स के पीछे की कड़ी मेहनत को दिखाया. इस वीडियो में किंग खान 8-पैक एब्स के लिए कड़ी ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं और हैप्पी न्यू ईयर फिल्म की डायरेक्टर फराह खान उन्हें मोटिवेट करती नजर आ रही हैं.
कुछ ऐसे रितिक ने दिया था किंग खान को चैलेंजः
The 10pack #bangbangdare @iamsrk show us a pic doing ur fav ab exercise!all want 2 know which 1 it is! U hv 3 days! Qabool?
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 20, 2014
Woah!! Winner!Now that's inspiration! RT @iamsrk: @ihrithik #bangbangdare my fav ab workout is to do all exercises. http://t.co/Gw5pgXBjYi
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 24, 2014
Didnt make d deadline but "haar ke Jeetne wale ko hi baazigar kehte hain!' @iamsrk hahaha loved d end!! It's going 2 b a happy nwyear 4 sure
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 24, 2014