किसी भी माता-पिता के लिए उसके बच्चे का बड़े होकर अपने सपने को पूरा करना बड़ी बात होती है. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के लिए भी वो पल आ गया है. शाहरुख की बेटी सुहाना खान का दाखिला दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीज में से एक न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में हुआ है.
जून में शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी और छोटा बेटा अबराम, सुहाना के इंग्लैंड के ससेक्स में स्थित आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएट होने की खुशी में यूके गए थे. शाहरुख खान ने सुहाना की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जहां सुहाना को उनके ड्रामा सोसाइटी में भाग लेने के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा था.
अब सुहाना के ग्रेजुएट होने के 2 महीने बाद, वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म की पढ़ाई करने के लिए चली गई हैं. सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट और स्नीकर्स पहने सुहाना नए कॉलेज में नई शुरुआत के लिए तैयार लग रही हैं.
View this post on Instagram
#Repost @gaurikhan ( @get__repost ) . . . . . . . A glimpse of a college freshman day #NYU
बता दें कि कुछ समय पहले सुहाना की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दोस्त कुछ सालों के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए जाएगी. इसके बाद शायद सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में सोचे.
View this post on Instagram
Another sweet picture from AbRam’s birthday party... #fathersloveoverload
अनन्या ने कहा, "जब भी वो (सुहाना) चाहे. अभी वो फिल्म स्कूल जा रही है, वो न्यूयॉर्क में पढ़ने के लिए जाएगी. तो मुझे लगता है कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करेगी और अपने समय को एन्जॉय करेगी. फिर जब भी वो चाहे वापस आएगी और एक्टिंग करेगी.
कुछ समय पहले ही सुहाना खान की एक स्कूल ड्रामा से वीडियो वायरल हुए थी, जिससे साबित हो गया था कि उन्हें भी अपने पिता शाहरुख की तरह एक्टिंग में दिलचस्पी है. अब सुहाना फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं तो उम्मीद है वे जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.