शाहरुख के बेटे आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा की पार्टी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. दोनों लंदन के स्कूल में साथ पढ़ते थे और वहां से लगातार उनकी पार्टी की तस्वीरें सामने आती रही हैं.
अब मुंबई लौटने के बाद आर्यन ने अपने घर मन्नत में ग्रेजुएशन खत्म होने की खुशी में एक पार्टी दी. हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी में नव्या भी आई थीं. बता दें कि दोनों मुंबई लौटने से पहले थाइलैंड में छुट्टियां मनाने भी साथ गए थे.
इस पार्टी में इम्तियाज अली अपनी बेटी ईदा, जावेद जाफरी अपनी बेटी अलाविया और चंकी पांडे अपनी बेटी अनन्या के साथ नजर आए. शाहरुख खान ने भी कुछ देर के लिए इस सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. पार्टी में सारे स्टार किड्स ने जमकर डांस और मस्ती की लेकिन किसी ने भी इस पार्टी की तस्वीरें कहीं पोस्ट नहीं की.
आर्यन और नव्या शुरू से ही लाइमलाइट में रहे हैं. दोनों की बॉलीवुड में आने की अटकलें भी तेज हैं. फिलहाल आर्यन आगे की पढ़ाई के लिए यूएसए जा रहे हैं, वहीं नव्या अभी अपने दोस्तों को भारत घूमाने में व्यस्त हैं.