कुछ दिन पहले इरफान खान ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधे थे. इसलिए जैसे ही शाहरुख को मौका मिला उन्होंने भी इरफान खान के टैलेंट को सलामी दे डाली. फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' के लॉन्च के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि उन्होंने इरफान खान से सीखने के लिए फिल्म 'बिल्लू' में काम करने का फैसला किया था.
इवेंट के दौरान शाहरुख खान से पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किन कलाकारों को इक्कीस तोपों की सलामी देंगे. इस पर शाहरुख खान ने जवाब में कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिन्हें वह सलाम करना चाहेंगे क्योंकि उनसे एक्टिंग सीखने का मौका मिला. शाहरुख ने कहा, 'मैं अनुपम खेर और इरफान खान को सलामी देना चाहता हूं. दोनों हुनरमंद हैं और मैंने इनसे एक्टिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा है'.
कुछ दिन पहले फिल्म 'लंचबॉक्स' के डीवीडी लॉन्च के दौरान इरफान खान ने शाहरुख खान के साथ काम करने के फायदे गिनाए थे. इरफान खान ने कहा था, 'शाहरुख बखूबी जानते हैं कि फिल्म का निर्माण और प्रचार कैसे किया जाता है. फिल्म 'बिल्लू' में वह लीड रोल में नहीं थे. फिर भी उन्होंने फिल्म के लिए काफी योगदान दिया.'
साल 2009 में आई फिल्म 'बिल्लू' में शाहरुख खान ने एक फिल्मस्टार का रोल किया था. इरफान खान ने गरीब नाई का किरादार निभाया था जो उस सुपरस्टार के बचपन का दोस्त रहता है. हालांकि, फिल्म में इन दोनों कलाकारों ने साथ में कुछ ही सीन किए थे. लेकिन इसी बहाने एक दूसरे को 'खुश' करने का बहाना निकाल ही लिया है.