scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने सीरिया में बचाई एक शख्स की जान, पढ़ें कैसे?

सीरिया में एक भारतीय को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के नाम का सहारा मिला. सेना के हर चेकपोस्ट पर इस भारतीय के साथ कुछ ऐसा होता कि उसे शाहरुख खान के भारतीय होने पर फक्र महसूस होता. तो चलिए जानते हैं क्या है ये वाकया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

सीरिया 7 साल तक जंग की मार झेलता रहा है. हालांकि धीरे-धीरे अब यह देश अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है. चीजें फिर एक बार व्यवस्थित हो रही हैं. वर्तमान में सीरिया के एक बड़े इलाके की मॉनिटरिंग चल रही है. कार्तिकेय शर्मा नाम के एक शख्स से इस देश से जुड़ी अपनी कुछ यादें साझा कीं.

एक अखबार के कॉलम में उन्होंने लिखा कि सेना के चेकपॉइंट्स पर मौजूद जवान किसी लोकल शख्स या सीरिया सरकार के परिचय से प्रभावित हो जाते थे. हालांकि उस दिन मेरे पास दोनों नहीं थे लेकिन मुझे बॉलीवुड ने बचा लिया.

कार्तिकेय ने लिखा कि उनकी कार हर चेकपोस्ट पर रुकती थी और उन्हें हर बार अपने बारे में बताना पड़ता था. जब वह ये बताते कि वह भारतीय हैं तो चीजें अचानक उनके पक्ष में हो जाया करती थीं. कार्तिकेय ने बताया कि 100 में से 90 प्रतिशत ऐसा होता था कि भारतीय बताने पर जवान मुझसे कहता कि शाहरुख खान को मेरा सलाम कहना, उससे कहना कि हम उसे प्यार करते हैं.

Advertisement

कार्तिकेय ने बताया कि कुछ ने तो कटरीना कैफ, करिश्मा कपूर और अमिताभ बच्चन तक का नाम लिया. कुछ ने उनसे अमिताभ बच्चन के बेटे और ऐश्वर्या के साथ उनकी ट्यूनिंग के बारे में पूछा. उन्हें बॉलीवुड मैगजीन्स पढ़-पढ़ कर बॉलीवुड की खूब जानकारी थी जिसका उन्होंने यहां पर इस्तेमाल किया. इस तरह कार्तिकेय को सीरिया में आराम से सफर करने में बॉलीवुड सितारों की मदद मिल गई.

Advertisement
Advertisement