बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि बचपन में वे दोस्तों-रिश्तेदारों से रुपये उधार लेकर कॉमिक्स खरीदते थे. शाहरुख कॉमिक्स के फैन रहे हैं. उन्होंने एक अवार्ड फंक्शन में अपनी जिंदगी से जुड़ी और भी कई बातें शेयर की.
निकेलोडिओन किड्स च्वाइस अवार्डस 2016 में उन्हें किड्स आइकन ऑफ दि ईयर से सम्मानित भी किया गया. शाहरुख ने कहा - 'जब मैं बच्छा था, हमेशा बड़ा होना चाहता था, अब जब बड़ा हो गया हूं अपना बचपन मिस करता हूं.'
उन्होंने कहा कि उधार लेकर वे लोटपॉट कॉमिक्स खरीदते थे और उसके कैरेक्टर्स को देखकर बहुत अच्छा लगता था. शाहरुख ने कहा कि वे कॉमिक्स को इतना पसंद करते हैं कि काम से थककर लौटने के बाद भी रिकॉर्डेड कार्टून्स देखना नहीं भूलते. अवार्ड्स समारोह में शाहरुख के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट भी थी. शो निक चैनल पर एक जनवरी को आएगा.