बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान न सिर्फ एक अच्छे कलाकार हैं बल्कि एक अच्छे पिता भी हैं. उनके तीनों बच्चों के प्रति उनका प्यार जगजाहिर है. शूटिंग की व्यस्तता के बावजूद वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं.
हाल ही में किंग खान में ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे बच्चों की आंखें मेरे जैसी हैं. इससे मुझे यह अहसास होता है कि मेरे बीते हुए दिन, वर्तमान और आना वाला समय सब एक जैसा ही रहेगा. '
My babies have eyes like mine. Makes me feel the past, present & future r the same. Now 2 get a soul like theirs…. pic.twitter.com/kKE7e1HZaQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 12, 2016
बता दें कि शाहरुख खान के तीन बच्चें हैं. जिसमें आर्यन उनका बड़ा बेटा है और अबराम सबसे छोटा. वहीं शाहरुख-गौरी की एक बेटी भी है जिसका नाम सुहाना है.