scorecardresearch
 

कॉफी विद करण में शाहरुख ने कहा, शाहरुख ने कहा, अगर सुहाना को किसी ने किस किया तो...

शाहरुख खान अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. इसका उदाहरण हाल ही में देखने को भी मिलेगा. 'कॉफी विद करण सीजन 5' के पहले एपिसोड में करण जौहर ने सुहाना के लिए कुछ ऐसा पूछ लिया जिस पर शाहरुख ने एकदम शॉकिंग जवाब दे दिया.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सुहाना खान
शाहरुख खान और सुहाना खान

Advertisement

शाहरुख खान और आलिया भट्ट जल्द ही 'कॉफी विद करण सीजन 5' के पहले एपिसोड में दिखेंगे. पहले एपिसोड का टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. टीजर देख कर तो दर्शक पहले एपिसोड के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं.

हाल ही में 'कॉफी विद करण ' की टीम ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शाहरुख खान ने अपनी बेटी को लेकर शॉकिंग कमेंट किए हैं. जब करण ने शाहरुख से पूछा कि अगर कोई सुहाना को किस करना चाहेगा तो आप क्या करेंगे. इस पर शाहरुख का जवाब था, 'मैं उसके होंठ तोड़ दूंगा.'

साथ ही शाहरुख ने करण को यह भी सुझाव दिया कि वो अपनी और मेरी यानी करण और शाहरुख की किस करते हुए तस्वीर शेयर करें. बेशक शो में शाहरुख-करण और आलिया की तिकड़ी धमाल मचाने वाली है. 'कॉफी विद करण' 5 नवंबर से स्टार वर्ल्ड पर टेलिकास्ट होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement