scorecardresearch
 

'सुल्तान' और 'रईस' की टक्कर को टालने में जुटे शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी ईद पर आने वाली फिल्म 'रईस' की रिलीज डेट को टालने में जुटे हैं. शाहरुख का मानना है कि इससे 'सुल्तान' और 'रईस' के बिजनेस पर कोई असर देखने को न मिले.

Advertisement
X
फिल्म 'सुल्तान' और 'रईस' का पोस्टर
फिल्म 'सुल्तान' और 'रईस' का पोस्टर

Advertisement

इस बार ईद पर बॉलीवुड के दो बड़े सितारे शाहरुख खान की 'रईस' और उनके दोस्त सलमान खान की 'सुल्तान' के एक साथ रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर घमासान होने के आसार हैं ऐसे में शाहरुख का मानना है कि दोनों फिल्मों की रिलीज को आगे-पीछे करना ठीक होगा ताकि दोनों फिल्में एक-दूसरे के बिजनेस को नुकसान नहीं पहुंचाए.

शाहरुख ने कहा कि उनका मानना है कि दोनों फिल्मों की रिलीज को खिसकाना ठीक होगा. वे इसके लिए कोशिश करेंगे ताकि दोनों फिल्मों के बिजनेस पर कोई फर्क नहीं पड़े.

शाहरुख ने कहा, 'आदित्य चोपड़ा मेरे लिए परिवार की तरह है और फरहान अख्तर 'रईस' के निर्माता भी. ऐसे में मैं पूर आदर के साथ आदि और सलमान से बॉक्स ऑफिस टकराव को टालने के लिए बात करूंगा. मैंने फरहान से पहले ही बात की है. यदि हमें बदलाव की जरूरत पड़ी तो हम में से कोई एक इसे रिलीज की तारीख को बदल लेगा.' उन्होंने कहा कि यदि वह इस बात पर अटल रहते हैं कि ईद का जुड़ाव सलमान से है तो ऐसा ही होगा.

Advertisement

शाहरुख ने कहा कि उन्हें और उनके निर्माताओं को रिलीज की तारीख को लेकर कोई अहंकार की समस्या नहीं है. 'रईस' के निर्माता अख्तर ने भी इस ओर इशारा किया था कि यदि दोनों फिल्मों के बीच टकराव होता दिखेगा तो वह इस पर विचार करेंगे.

Advertisement
Advertisement