scorecardresearch
 

माधुरी और करिश्‍मा को डांस मैंने सिखाया: शाहरुख खान

'दिल तो पागल है उन बेहतरीन फिल्‍मों में से एक है जो सोल मेट्स जैसे आइडियाज की व्‍याख्‍या करती है. शायद यह फिल्‍म स्वर्गीय फिल्‍ममेकर यश चोपड़ा की बेहतरीन फिल्‍मों में से एक है'.

Advertisement
X
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित (फाइल फोटो)
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित (फाइल फोटो)

'दिल तो पागल है उन बेहतरीन फिल्‍मों में से एक है जो सोल मेट्स जैसे आइडियाज की व्‍याख्‍या करती है. शायद यह फिल्‍म स्वर्गीय फिल्‍ममेकर यश चोपड़ा की बेहतरीन फिल्‍मों में से एक है'.

Advertisement

एक इवेंट में डांस बेस्‍ड फिल्‍मों के बारे बात करते हुए बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान ने भावुक होकर कुछ इस अंदाज में बोले. उन्‍होंने इस बात की शुरुआत बहुत ही मजाकिया अंदाज में करते हुए कहा, 'मैंने ही माधुरी और करिश्‍मा को सिखाया कि डांस कैसे करते हैं'

शाहरुख बोले, 'दरअसल ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं मजाक कर रहा हूं, बल्कि मैं तो खुद ऑनस्‍क्रीन अपनी एक्ट्रेसेस को मेरे आगे खड़े होने के लिए कहता हूं ताकि मैं उन्‍हें फॉलो कर सकूं. मैं मानता हूं मेरे करियर का सबसे हाई प्‍वाइंट 'डोला' गाने से आया था जिसमें माधुरी और एश्‍वर्या ने बहुत ही बेमिसाल काम किया था. मेरे लिए तो यह बहुत शर्म की बात होगी अगर मैं यह कहूंगा कि माधुरी को डांस करना मैंने सिखाया है.'

शाहरुख ने यह भी कहा, 'हालांकि कई फिल्‍मों के रीमेक बन रहे हैं लेकिन 'दिल तो पागल' एक ऐसी फिल्‍म है जिसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता.'

Advertisement

फिलहाल शाहरुख अपनी आने वाली फिल्‍म 'हैपी न्‍यू इयर' की प्रमोशन में काफी वयस्‍त हैं. शाहरुख ने यह भी कहा कि वह इस डांस सेंट्रीक फिल्‍म को प्रमोट करने के लिए वर्ल्‍ड टुअर करेंगे. इस फिल्‍म में माधुरी जैसा बेहतरीन डांस तो शायद ना हो लेकिन फिल्‍म की डायरेक्‍टर फराह खान इस फिल्‍म को एक शानदार फिल्‍म बता रही हैं.

Advertisement
Advertisement