scorecardresearch
 

ट्विटर पर शाहरुख बांटते नजर आए ज्ञान

बॉलीवुड के किंग खान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड का ये बादशाह आजकल अपने फैन्‍स को प्‍यार और रिलेशनशिप का ज्ञान देते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड का ये बादशाह आजकल अपने फैन्‍स को प्‍यार और रिलेशनशिप का ज्ञान देते दिख रहे हैं.

Advertisement

जी हां, बुधवार की सुबह शाहरुख ने ट्विटर पर प्‍यार और रिलेशनशिप के बारे में ट्वीट किया. आजकल फराह खान की फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की शूटिंग में व्‍यस्‍त शा‍हरुख ने लिखा, ' लोग किस तरह शर्तों के आधार पर संबंध बनाते हैं, लेकिन जब आप सही और गलत में अंतर करना बंद कर देते हैं, तो ये सिर्फ एक समझौता बनकर रह जाता है.'

किंग खान के फैन्‍स अब रोमांस के अलावा प्‍यार और रिश्‍तों की समझ भी सीखेंगे. खैर, बादशाह चाहे मस्‍ती के मूड में हो या प्‍यार का पाठ पढ़ाने वाले मूड में, अपने फैन्‍स को हमेशा भाते हैं.

Advertisement
Advertisement