बॉलीवुड के किंग खान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड का ये बादशाह आजकल अपने फैन्स को प्यार और रिलेशनशिप का ज्ञान देते दिख रहे हैं.
जी हां, बुधवार की सुबह शाहरुख ने ट्विटर पर प्यार और रिलेशनशिप के बारे में ट्वीट किया. आजकल फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख ने लिखा, ' लोग किस तरह शर्तों के आधार पर संबंध बनाते हैं, लेकिन जब आप सही और गलत में अंतर करना बंद कर देते हैं, तो ये सिर्फ एक समझौता बनकर रह जाता है.'
How ppl set conditions & parameters for relationships...not realising as soon as u put down dos & don'ts....they reduce it to an arrangement
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) July 16, 2014
किंग खान के फैन्स अब रोमांस के अलावा प्यार और रिश्तों की समझ भी सीखेंगे. खैर, बादशाह चाहे मस्ती के मूड में हो या प्यार का पाठ पढ़ाने वाले मूड में, अपने फैन्स को हमेशा भाते हैं.