scorecardresearch
 

28वीं मैरिज एनिवर्सरी पर शाहरुख ने गौरी के लिए लिखा इमोशनल नोट, कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी शादी की 28वीं सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी गौरी खान के साथ एक फोटो शेयर की. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया.

Advertisement
X
शाहरुख खान और गौरी खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
शाहरुख खान और गौरी खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी शादी की 28वीं सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी गौरी खान के साथ एक फोटो शेयर की. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''हमेशा यही लगता है कि जैसे यह कल की ही बात हो. लगभग तीन दशक और तीन बच्चे. मेरे द्वारा बताई गई सभी परी कथाओं से परे, यह उतना ही खूबसूरत है जितना कि हो सकता है.''

बता दें कि शाहरुख ने 25 अक्टूबर, 1991 में गौरी से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. यही दोनों के बीच दोस्ती हुई और कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे भी हैं जिनके नाम आर्यन, सुहाना और अबराम है.

Advertisement

View this post on Instagram

Feels like forever, seems like yesterday....Nearly three Decades and Dearly three kids old. Beyond all fairy tales I tell, I believe this one, I have got as beautiful as beautiful can be!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Thanks again @karanjohar for The Dust of Gods jacket. Will never be able to match your Fashionista sense of style...but trying....( somebody get me my heels!! )

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Did an all nighter...cleaning up my library. A bit shabby & smelling of books, dust and happiness...

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

शाहरुख खान ऐसे सेलिब्रेट करेंगे अपना जन्मदिन?

बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरी खान ने बताया कि इस बार शाहरुख कैसे अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. गौरी खान ने मिस मालिनी वेबसाइट को बताया कि इस साल प्लान यही है कि वे घर पर रहें और शांति में अपना डिनर करने के बाद वे सिर्फ चिल करना चाहते हैं.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म जीरो के बाद शाहरुख ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है. फिलहाल मशहूर अमेरिकी होस्ट डेविड लेटरमैन के साथ उनके एक खास एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement