शाहरुख खान ने बुधवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने छोटे बेटे अबराम खान की एक तस्वीर
शेयर की है. तस्वीर में अबराम स्पाइडर मैन के लिबास में हैं.
शाहरुख की अबराम को सलाह- लड़की को फॉलो करो
शाहरुख ने इस ट्वीट का केप्शन दिया है, स्पाइडी बूम ऐट होम. घर में चारों तरफ से स्पाइडर मैन्स आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि इससे पिज्जा डिलीवरी की समस्या खत्म हो गई है.
शाहरुख ने यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. शाहरुख अक्सर अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.Spidey boom at home. They r coming out of everywhere! On the bright side, at least pizza delivery issue is resolved. pic.twitter.com/DeBccRBuQt
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 29, 2017
लेकिन सबसे ज्यादा वो अबराम की तस्वीरें पोस्ट करते हैं और अबराम तो फिल्म के प्रमोशन में भी शाहरुख का साथ देते हैं. 'रईस' की रिलीज के समय शाहरुख ने अपनी फिल्म के एक डायलॉग के साथ अबराम की तस्वीर शेयर की थी.
प्रोफेशनल फ्रंट पर शाहरुख फिलहाल इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा हैं.