शाहरुख की फिल्म 'रईस' ने दुनिया भर में 259.42 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में शाहरुख के एक्शन और गानों को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
'रईस' में और बढ़ेगा माहिरा का रोल, जुड़ेगा एक नया गाना
रविवार को शाहरुख ने ट्विटर पर 'रईस ' के गाने 'हल्का-हल्का' का लिंक शेयर किया है. यह गाना फिल्म में जोड़ा जाएगा. बाकी सारे गानों की तरह यह गाना भी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में जरूर कामयाब होगा.
Couldn't let this @SonuNigam song from Raees not spread its magic. Thx to @shreyaghoshal too. Here's #HalkaHalka ! https://t.co/mpVQ832Fhx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 5, 2017
गाने को सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने गाया है. इसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में शाहरुख और माहिरा का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है.
आप भी देखिए यह गाना: