फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'रईस' के गाने 'उड़ी उड़ी' के मेकिंग का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें शाहरुख और उनकी पूरी टीम ने मिलकर कैसे इस गाने को बनाया है वो दिखाया गया है.
शाहरुख खान और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने कैसे इस गाने के लिए डांस रिहर्सल किए और फिर फाइनल टेक दिया, साथ ही गाने में सेट से लेकर कॉस्ट्यूम के डिजाइन तक की जानकारी मेंकिग वीडियो में दिखाई गई है.
ये पूरा वीडियो लगभग 3 मिनट २४ सेकेंड का है और शाहरुख खान के ट्वीट करने के बाद से ही इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए 'उड़ी उड़ी गाने' की मेकिंग.
Here's the making of the song Udi Udi Jaye from Raees... htt ps://t.co/DuUheAazH8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 15, 2017
देखें वीडियो...