इन दिनों शाहरुख खान लंदन में अपनी फिल्म 'फैन' की शूटिंग में लगे हुए हैं. वहां के प्रसिद्ध मैडम तुसाद के म्यूजियम में पहली बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग की जा रही है. शाहरुख ने शूटिंग के लिए मैडम तुसाद म्यूजियम को धन्यवाद किया. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया. जब सुपरस्टार शाहरुख खान बने 'फैन'
Thanx Madame Tussauds. Allowing us 2 shoot Fan with all ‘ur’ stars & our star Maneesh. Very gracious of u. 1st film to shot at ur premises.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 2, 2015
'फैन' फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे. एक स्टार के रूप में और दूसरा उसी स्टार के फैन के रूप में. इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं.