शाहरुख ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को एक सरप्राइज दिया. शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर मन्नत के बाहर बड़ी तादाज में जमा हुए उनके फैन्स को यह नहीं पता था कि वे शाहरुख की फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
2 नवंबर की दोपहर मन्नत के बाहर शाहरुख अपने फैन्स से मिलने तो गए, लेकिन उनका इस मुलाकात के पीछे एक और मकसद था. पहले से ही तयशुदा शूट के हिसाब से शाहरुख का अपने फैन्स से मिलने वाले इस लम्हें को कैमरे में कैद किया गया. इस सीन को असल में शाहरुख की आने वाली फिल्म 'फैन' के लिए फिलमाया गया.
सूत्रों के मुताबिक इसी शॉट के साथ फिल्म 'फैन' की ओपनिंग करने की खबर है. डायरेक्टर मनीष शर्मा की इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. जिसमें एक सुपरस्टार और दूसरा फैन के किरदार में होगा. यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी.