सरोज खान के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. तमाम सितारे और बॉलीवुड के डांसर और कोरियोग्राफ उन्हें याद कर रहे हैं. साथ ही सरोज के साथ बीते पुराने दिनों की यादें और बॉलीवुड में उनके काम को भी काफी याद किया जा रहा है. क्या आपको पता है कि माधुरी दीक्षित को डांसिंग स्टार बनाने वाली सरोज खान ने ही शाहरुख खान को उनका बेहद फेमस सिग्नेचर स्टेप दिया था?
जी हां, सोशल मीडिया पर सरोज खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सरोज बता रही हैं कि कैसे उन्हें शाहरुख के बाहें फैलाने वाले स्टेप का आइडिया आया. वीडियो में सरोज खान बताती हैं कि फिल्म बाजीगर की शूटिंग के दौरान उन्होंने शाहरुख खान को ये स्टेप दिया था.
वो बताती हैं- ये स्टेप कहां आया मैं बताती हूं. हम मॉरिशस में बाजीगर फिल्म के गाने बाजीगर ओ बाजीगर की शूटिंग कर रहे थे. इस गाने में शाहरुख सामने से चलकर आता है और अपनी शर्ट खोलकर नाम दिखाता है. तब मैंने उसे कहा कि तुम आना और ऐसे बाहें फैलाना. उसने वो किया और लोगों को पसंद आया.
Thank you #SarojKhan Ma'am For The Iconic Signature Pose that Made Millions of People fall in Love With SRK. Bollywood would be Incomplete without you #Masterji @iamsrk
.
.
.#RIPSarojKhan #सरोज_खान #choreographer #ShahRukhKhan #Surajpancholi #RIPMasterji #COVIDー19 @teamsrkfc pic.twitter.com/n2gYXtJNRv
— Team Shah Rukh Khan Pune 🇮🇳 (@teamsrkpune) July 3, 2020
बता दें कि शाहरुख खान का बाहें फैलाने वाला स्टेप समय के साथ इतना फेमस हुआ कि उनकी पहचान का हिस्सा बन गया. इसे उनका सिग्नेचर स्टेप कहा जाने लगा और शाहरुख खान की किसी भी परफॉरमेंस को इसके बिना कुछ हद तक अधूरा माना जाता है. शाहरुख ने फिल्मों के साथ-साथ कई शोज और अवॉर्ड फंक्शन्स में इस स्टेप को किया है. इतना ही नहीं वे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी जाते हैं तो उनके इस सिग्नेचर स्टेप की डिमांड होती ही है.
सरोज खान की बात करें तो शुक्रवार, 3 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उनकी जान गई. वे 71 साल की थी. उन्होंने अपने बॉलीवुड में अपने डांसिंग की शुरुआत 1950 के अंत में की थी. तब वे बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया करती थीं. बाद में उन्हें फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने हवा हवाई को कोरियोग्राफ करने से पहचान मिली.
मास्टर जी के नाम से मशहूर रहीं सरोज खान, बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स ने दी श्रद्धांजलि
अपने 40 साल के करियर में सरोज खान ने दो हजार से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी की. उन्होंने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के अलावा जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन और बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज जसिसे तापसी पन्नू, सारा अली खान, अनन्या पांडे और आलिया भट्ट को डांस सिखाया. इतना ही नहीं वे एक्टर्स को भी डांस सिखाती थीं और टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन जैसे स्टार्स की फेवरेट थीं.
13 साल की उम्र में की 41 साल के शख्स से शादी, विवादित रही सरोज खान की जिंदगी
सरोज खान के जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. डांस इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स तक सभी सरोज खान को याद कर उनके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं. अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, रेमो डीसूजा, अनुपम खेर, जॉन अब्राहम सहित कई स्टार्स ने सरोज के जाने पर दुख जताया है.