नागरिकता संशोधन एक्ट यानी Citizenship Amendment Act (CAA) को लेकर पूरे भारत में हाहाकार मचा हुआ है. इसके विरोध में अलग-अलग राज्यों के लोग एकजुट हो गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सेलिब्रिटी ने भी इस एक्ट को लेकर अपने विचारों को व्यक्त किया है. कुछ दिनों पहले दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच हुए युद्ध की बॉलीवुड के स्टार्स ने निंदा की है.
एक्टर्स जैसे परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, जावेद अख्तर, विशाल भरद्वाज, फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप ने जामिया के बच्चों का साथ देने और उनके खिलाफ हुई हिंसा का विरोध किया. कुछ दिनों पहले ट्विटर पर यूजर्स इस मामले में बड़े-बड़े स्टार्स की चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे. इस मामले पर ग्लोबल आइकॉन बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट
प्रियंका ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी और छात्रों के साथ हुई हिंसा की निंदा की. प्रियंका ने लिखा, 'शिक्षा हर बच्चे का सपना है. शिक्षा ही वो चीज है जिसने उन्हें सोचने की स्वतंत्रता दी है. हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए बड़ा किया है. लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण तरीके से उठी आवाज का जवाब हिंसा से देना गलत है. हर आवाज जरूरी है. और हर आवाज भारत को बदलने में सहायक होगी.'
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 18, 2019
शाहरुख पर उठे सवाल
जहां प्रियंका ने अपनी बात लोगों तक पहुंचा दी है वहीं और भी कई बड़े स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान आदि अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं. अब भारत के रेडियो जॉकी रोशन अब्बास ने शाहरुख खान पर सवाल उठाए हैं. रोशन का कहना है कि शाहरुख ने तो अपनी पढ़ाई जामिया यूनिवर्सिटी से ही की है तो वो क्यों चुप हैं?
रोशन ने ट्वीट किया, 'कुछ कहो शाहरुख खान तुम भी तो जामिया से हो. किसने तुम्हें इतना चुप बना दिया है?' #IStandWithJamiaMilliaStudents'
Say something @iamsrk you are from Jamia too. Who has made you so quiet? #IStandWithJamiaMilliaStudents
— Roshan Abbas (@roshanabbas) December 17, 2019
अब देखना ये होगा कि शाहरुख खान सही में इस बारे में कुछ बोलते हैं या नहीं.