सुपरस्टार शाहरुख खान को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले के दौरान अपने बेटे अबराम के साथ डांस करते देखा जाएगा. शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर कहा कि वह और उनका दो साल का बेटा डांस की तैयारी कर रहे हैं.
शाहरुख ने ट्वीट किया , 'छोटा सा अबराम और मैं कोलकाता में अपने पहले मुकाबले के लिए डांस की तैयारी कर रहे हैं. आप सबसे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मिलते हैं.'
Practising our dance moves lil AbRam and me as we prep for our first match in Kolkata. Ami Kolkata here we come…see you all at the Garden.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 4, 2016
Compulsory bubble bath before match.Has 2 b taken otherwise the lil Knight doesn’t leave the room.Uff the sacrifices I hav 2 make for AmiKKR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 4, 2016
मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म 'फैन' में नजर आए अभिनेता शाहरुख को अब राहुल ढोलकिया की आगामी फिल्म 'रईस' में देखा जाएगा, जो अब 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.