शाहरुख खान इन दिनों यूरोप में फैमिली के साथ हॉलीडे पर हैं. जीरो फिल्म के शेड्यूल को पूरा करने के बाद शाहरुख आर्यन, सुहाना, अबराम के साथ वकेशन पर निकले हैं. हॉलीडे की कई तस्वीरें गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. लेकिन एक किंग खान के छोटे नवाब अबराम का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में अबराम ने 23 साल पहले 1995 में रिलीज हुई 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' फिल्म के एक सीन को रिक्रिएट कर दिया है.
करण जौहर की अगली फिल्म में फिर होगा काजोल-शाहरुख का रोमांस?
ये डीडीएलजे का वही हिट सीन है जिसमें शाहरुख कबूतरों को दाना डालते हुए नजर आते हैं. फैन पेज से अबराम का शेयर किया गया वीडियो काफी चर्चा में है. इस वीडियो की तुलना शाहरुख के सुपरहिट सीन से की जा रही है.
पिछले दिनों शाहरुख खान के साथ अबराम की कई फोटो चर्चा में थीं. जहां वो अपने सुपरस्टार पापा की तरह ही कैमरे को पोज देते नजर आए थे. मशहूर स्टार किड्स में से एक अबराम बेशक उम्र में अभी छोटे हैं लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि वो शाहरुख खान की एक फिल्म से गेस्ट अपीयरेंस देकर बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं.
अबराम ने साल 2014 में शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में अबराम कैमियो के रूप में फिल्म के अंत में नजर आए थे. फिल्म के अंत में शाहरुख जिस बच्चे के साथ डांस करते दिखे थे, वो बच्चा अबराम था.