शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ वक्त बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ते. यही वजह है कि अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए लंदन पहुंचे किंग खान को जब खाली समय मिला तो उन्होंने अबराम के साथ मस्ती का बहाना ढूंढ ही लिया.
शाहरुख खान के अलावा काजोल, वरुण धवन, कृति सेनन और फिल्म 'दिलवाले' की पूरी टीम इस समय लंदन में ही है. प्रमोशन के लिए जब सब 'द मॉर्निंग शो' जैसे टीवी शोज और प्रेस कांफ्रेंस में बिजी थे तब उसी बीच अपनी वैनिटी वैन में किंग खान ने अपने बेटे के लिए भी थोड़ा समय निकाल ही लिया.
जिस तरह शाहरुख अपनी फैमिली को समय देते हैं उसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि वर्किंग पेरेंट्स के लिए फैमिली को समय दे पाना मुश्किल हो जाता है. लंदन से शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लंदन हमेशा कि तरह ही खूबसूरत है. यहां के लोग भी बहुत प्यारे हैं. और दिन की हाइलाइट होगी मेरे छोटे अबराम का साथ'.
London as
always beautiful. The people here even more loving than before if that’s
possible.Highlite of the day got to be with my lil AbRam
— Shah Rukh Khan
(@iamsrk) December
2, 2015
रोहित शेट्टी की डायरेक्ट की हुई फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. इसी दिन रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म
'बाजीराव मस्तानी' भी रिलीज हो रही है.