पिछले क्लुछ समय से शाहरुख खान की तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. आनंद एल राय की फिल्म जीरो से लोगों को बहुत उम्मीद थी. ट्रेलर जब आया था तो बज भी काफी था. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जादू नहीं दिखा पाई.
वैसे फ्लॉप फिल्मों के बावजूद शाहरुख की फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है. ना केवल भारत बल्कि देश से बाहर भी शाहरुख की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है.
इन दिनों शाहरुख ऑस्ट्रेलिया में हैं. वो ऑस्ट्रेलिया इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शिरकत करने पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख को देखकर फैन भी पागल हो गए हैं. शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.
वीडियो में शाहरुख खान गाड़ी से बाहर निकलते हैं और फैंस के साथ सेल्फी लेते हैं. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो जाते हैं. शाहरुख के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए फैन आगे पीछे घूमते दिख रहे हैं.बीते काफी समय एक्टर शाहरुख खान की कई फिल्में फ्लॉप रहीं. आनंद एल राय की फिल्म जीरो से लोगों को बहुत उम्मीद थी. ट्रेलर जब आया था तो काफी बज भी था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जादू नहीं दिखा पाई. फ्लॉप फिल्मों के बावजूद शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है. ना केवल इंडिया बल्कि बाहर भी शाहरुख की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है.
इन दिनों शाहरुख ऑस्ट्रेलिया में हैं. वो ऑस्ट्रेलिया इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शिरकत करने पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख को देखकर फैन भी पागल हो गए हैं. शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान गाड़ी से बाहर निकलते हैं और फैंस के साथ सेल्फी लेते हैं. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो जाते हैं. शाहरुख के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए फैन आगे पीछे घूमते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
#ShahRukhKhan reaches #australia and get mobbed for selfies #instadaily #manavmanglani
वीडियो में शाहरुख ब्लैक कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं. शाहरुख गाड़ी से बाहर निकलते हैं. फैन से फोन लेते हैं और सेल्फी लेते हैं और सभी को फ्रेम में आने के लिए कहते हैं. इसके बाद वो फिर अपनी कार में चले जाते हैं.
बता दें कि शाहरुख ने जीरो के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है. लेकिन शाहरुख को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बैचेन हो रहे हैं. बीते दिनों ट्विटर पर #WeMissSRKOnBigScreen ट्रेंड करने लगा था. फैंस ने शाहरुख से अगली फिल्म साइन और उसका ऐलान करने की दरख्वास्त की. लोग शाहरुख को जल्द ही पर्दे पर देखना चाहते हैं. वैसे समय समय पर कई फिल्मी प्रोजेक्ट में शाहरुख को लिए जाने की खबरें भी आती रहती हैं.