scorecardresearch
 

वड़ोदरा भगदड़ मामले में शाहरुख खान को वड़ोदरा कोर्ट ने समन जारी किया

वड़ोदरा रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में शाहरुख खान को वड़ोदरा कोर्ट की ओर से समन जारी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

जनवरी में वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर 'रईस' के प्रमोशन के दौरान मची भगदड़ मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को वड़ोदरा कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया है. शाहरुख को कोर्ट में इस मामले को लेकर 27 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.

बता दें इस साल की शुरुआत में शाहरुख की फिल्म 'रईस' रिलीज हुई थी. इस फिल्म का प्रमोशन कुछ हट के करना शाहरुख को मेहंगा पड़ गया. शाहरुख ने मुंबई रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और तभी वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर उनको देखने कि लिए भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें एक सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद फहीद खान की मौत हो गई. इस दौरान एक पुलिस कर्मी समेत दो लोग घायल भी हुए.

Advertisement

इस घटना के बारे में जब शाहरुख से बात की गई तो उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए यह कहा कि जिस शख्स की मौत हुई है वह उनके सहयोगी के रिश्तेदार हैं. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उनके रेलवे स्टेशन सेजाने के बाद ही ये घटना हुई.

23 जनवरी को घटी इस घटना को देखते हुए वडोदरा रेलवे पुलिस ने शाहरुख के साथ-साथ फिल्म रईस के को-प्रड्यूसर एक्सेल एंटरटेनमेंट को भी समन भेजा था. लेकिन शाहरुख खान ने इस समन के खि‍लाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की. याचिका के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने वडोदरा रेलवे पुलिस द्वारा उनके खिलाफ जारी समन पर रोक लगा दी थी.

फिलहाल शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो शाहरुख इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हैरी मेट सेजल' की फिल्म प्रमोशन में जुटे हैं.

 

Advertisement
Advertisement