scorecardresearch
 

इस साउथ फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं शाहरुख खान

रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म Thalapathy 63 में शाहरुख खान विलेन का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में फैली हुई है. उनकी स्टाइल और अभिनय की दुनिया दीवानी है. साउथ में भी शाहरुख खान के लाखों प्रशंसक हैं. साउथ के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है. किंग खान साउथ की एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे. साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म Thalapathy 63 में शाहरुख खान विलेन का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं.

एक पोर्टल के मुताबिक SRK फिल्म में एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये रोल उनके अन्य केमियो की तरह का नहीं होगा. वे पिल्म में मुख्य विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. उनका रोल फिल्म में 15 मिनट से ज्यादा का होगा जिसमें वे विजय से लड़ाई करते नजर आएंगे. मेकर्स को इस रोल के लिए बॉलीवुड से किसी लीडिंग एक्टर की तलाश थी. बाद में इस रोल के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया और उन्होंने फिल्म में काम करने की हामी भर दी. उनका शूट करीब 4-5 दिनों का होगा. अभी इस बारे में विचार चल रहा है कि सीन की शूटिंग चेन्नई या मुंबई में होगी. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी होनी बाकी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Thought while waiting to go back home to Mumbai....I should for no reason do a Chennai Selfie...so..bye Chennai & all the wonderful friends I met from the film industry & of course the sporting crowd at the stadium. Whistle Podu!!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Wondering...could this be the cloud that stores my data??!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

खबर ये भी आ रही है कि शाहरुख खान अपने प्रिय दोस्त सलमान खान की दबंग 3 में भी एक केमियो रोल प्ले करेंगे. अगर ऐसा होता है तो शाहरुख के प्रशंसकों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी होगी. पिछले कुछ समय से किंग खान की फिल्में कुछ खास असर दिखा पाने में असफल साबित हुई हैं. साल 2018 में रिलीज उनकी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई.

Advertisement
Advertisement