बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में फैली हुई है. उनकी स्टाइल और अभिनय की दुनिया दीवानी है. साउथ में भी शाहरुख खान के लाखों प्रशंसक हैं. साउथ के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है. किंग खान साउथ की एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे. साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म Thalapathy 63 में शाहरुख खान विलेन का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं.
एक पोर्टल के मुताबिक SRK फिल्म में एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये रोल उनके अन्य केमियो की तरह का नहीं होगा. वे पिल्म में मुख्य विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. उनका रोल फिल्म में 15 मिनट से ज्यादा का होगा जिसमें वे विजय से लड़ाई करते नजर आएंगे. मेकर्स को इस रोल के लिए बॉलीवुड से किसी लीडिंग एक्टर की तलाश थी. बाद में इस रोल के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया और उन्होंने फिल्म में काम करने की हामी भर दी. उनका शूट करीब 4-5 दिनों का होगा. अभी इस बारे में विचार चल रहा है कि सीन की शूटिंग चेन्नई या मुंबई में होगी. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी होनी बाकी है.
View this post on Instagram
खबर ये भी आ रही है कि शाहरुख खान अपने प्रिय दोस्त सलमान खान की दबंग 3 में भी एक केमियो रोल प्ले करेंगे. अगर ऐसा होता है तो शाहरुख के प्रशंसकों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी होगी. पिछले कुछ समय से किंग खान की फिल्में कुछ खास असर दिखा पाने में असफल साबित हुई हैं. साल 2018 में रिलीज उनकी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई.
View this post on Instagram