scorecardresearch
 

मैं जानता हूं, लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहते हैं: शाहरुख

शाहरुख खान ने हाल ही में टेड टॉक्स का एक सेशन शूट किया है. इसमें उन्होंने एक अबराम को लेकर एक बड़ी अफवाह पर प्रतिक्र‍िया दी जो सभी को चौंका गई...

Advertisement
X
Shahrukh Khan and his sons- Aryan and Abram
Shahrukh Khan and his sons- Aryan and Abram

Advertisement

शाहरूख खान जितने बड़े स्टार हैं उतना ही दिल खोलकर बात करना भी जानते हैं. हाल ही में उन्होंने टेड टॉक्स की शूटिंग की है. इसमें शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर और परिवार के बारे में भी बात की.

उन्होंने कई बातों पर मजाक किया और कुछ बातों को सीरियस नोट पर कहा जिसमें अबराम को लेकर एक अफवाह शामिल है. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख काफी गंभीर हो गए और उन्होंने माना कि इससे उनके परिवार को खासी चोट पहुंची थी.

लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहते हैं!
जब अबराम हुआ था तब अफवाह थी कि ये आर्यन का लवचाइल्ड है. शाहरुख ने वो दिन याद करते हुए बताया कि उस समय मेरा बेटा मेरा बेटा 15 साल का था और उसे इसे बहुत झटका लगा था. उसे समझाने में हमें बहुत वक्त लगा लेकिन अच्छा ये रहा कि धीरे धीरे उसने मीडिया को हैंडल करना सीख लिया.

Advertisement

शाहरुख खान ने कहा कि आर्यन अब 19 साल का हो गया है और आज भी कई बार इस बात पर हैरानी जताता है कि अभी वह यूरोपियन लाइसेंस लेने की उम्र का भी नहीं हुआ है तो उसके बारे में ये बातें क्यों कही गई!

कैसे किया खुद को इंट्रोड्यूस
शाहरूख खान की बात से ये तो साफ हो गया था कि वो हर बात पढ़ते हैं. वहीं शो की शुरुआत में उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर अपनी पहचान इस तरह बताई - मैं 52 साल का एक फिल्म एक्टर हूं और अभी तक बोटोक्स यूज नहीं करता हूं. मैं सपने बेचता हूं और मेरे देश में मुझे मेरे किरदारों की वजह से रोमांस का बादशाह कहा जाता है.

पेरेंट्स से लेकर असफलताओं पर की बात
शाहरुख खान ने शो के दौरान कहा कि उन्होंने पेरेंट्स को बहुत कम उम्र में खो दिया था. इस वजह से वह उतने जिम्मेदार नहीं बन सके. वहीं रा.वन की असफलता पर भी दिल से बोले. उन्होंने कहा कि सुपरहीरो का कॉस्ट्यूम सिर्फ पावर ही नहीं देता. बल्क‍ि कभी-कभी इससे दर्द भी महसूस होता है.

मैं Try-सेक्सुअल हूं
खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान इस बात पर भी बोले कि उन पर गे होने के सवाल उठाए जाते हैं. ऐसी बातों को करने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं बाय-सेक्सुअल नहीं Try-सेक्सुअल हूं. और मैं सब कुछ आजमाना चाहता हूं. मैंने 40 साल की उम्र से ट्वीट करना शुरू किया. इसी के साथ शाहरुख को इस बात पर भी खू‍ब तालियां मिलीं कि वहां मौजूद लोगों में से अधिकांश ने उनकी फिल्में नहीं देखी होंगी और वो नहीं जानते कि उन्होंने अब तक क्या मिस किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement