scorecardresearch
 

Oscar ने किया इग्नोर, लेकिन Oxford ने समझी शाहरुख खान की वैल्यू

शाहरुख खान को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्स‍िटी में स्पीच देने का इंवाइट आया है. क्या अब ऑस्कर कमिटी को समझ आएगा कि शाहरुख कोई ऐसे-वैसे स्टार नहीं हैं...

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान अपने काम के अलावा दर्शकों के बीच अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. कई अवॉर्ड फंक्शंस और टॉक शोज में उनके इस हुनर को हमने खूब एंजॉय किया है.हाल में उन्होंने टेड टॉक में भी बहुत ही अच्छी स्पीच दी जिसकी दुनिया भर में तारीफ हुई थी.

शाहरुख खान के स्टारडम और बातचीत के हुनर को देखते हुए उनको ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए बुलाया गया है. फिल्मीबीट की एक खबर के अनुसार, शाहरुख खान ने य‍ह न्योता स्वीकार भी कर लिया है.

शाहरुख खान ने सलमान को दिया चौंकाने वाला गिफ्ट...

जल्द ही शाहरुख खान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लेक्चर देने पहुंचेंगे. हाल ही में बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने वाले शाहरुख खान ने एक दैनिक अखबार से बातचीत के दौरान कहा भी कि मुझे बातें करना पसंद है और जब भी कोई मुझे स्पीच देने के लिए बुलाता है तो मैं इसे एक अवसर की तरह लेता हूं.

Advertisement

खास बात ये है कि किंग खान ऑक्सफोर्ड के लिए अपनी स्पीच खुद ही लिखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पसंद कि कोई मेरे लिए लिखे. टाइम निकाल कर ये काम अपने लिए मैं खुद करूंगा. हालांकि फिलहाल उनके पास कोई आइडिया नहीं है कि वह ऑक्सफोर्ड में स्टूडेंट्स से किस टॉपिक पर बात करेंगे.

शाहरुख के बेटे को नाक पर लगी चोट, जानें क्या हुआ...

वैसे शाहरुख के पास ऑक्सफॉर्ड से इन्वाइट तब आया है, जब तमाम बड़े बॉलीवुड सितारों के बीच ऑस्कर की कमिटी ने उनको अहमियत नहीं दी.

बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने पर शाहरुख खान ने फैन्स को कुछ ऐसा कहा...

बता दें कि शाहरुख खान को 2012 में Yale University में स्पीच देने के लिए बुलाया गया था. फिलहाल यह सुपरस्टार अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन में बिजी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement