शाहरुख खान, आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'डॉन 3' पर काम करना शुरू कर देंगे. 'डॉन 2' के 7 साल बाद शाहरुख फिर पर्दे पर अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में दिखेंगे. खबरें आ रही थीं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण लीड रोल में हो सकती हैं, लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में किसी नई हीरोइन को मौका मिलेगा.
फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने IANS से कहा- दीपिका डॉन का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि फिल्म में प्रियंका होंगी या नहीं, इस सवाल पर रितेश चुप रहे, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मेकर्स 'डॉन 3' से नया चेहरा बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे.
. @iamsrk 's #Don3 will be shot extensively in #Dubai and #Abudhabi.. The movie is expected to go on the floors sometime in 2019..
A New Actress will play the leading lady role.. pic.twitter.com/l2IPPjT45Z
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 7, 2018Advertisement
डॉन 3 का हुआ ऐलान, जानें कौन बनेगी शाहरुख की जंगली बिल्ली
उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि फिल्म दुबई और अबू धाबी में शूट होगी और शाहरुख नई लड़की संग रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी.