इस बार बिना किसी धूमधाम के बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म शूट करने की तैयारी कर रहे हैं. और जानते हैं, इसके लिए वह मेरठ भी आएंगे.
'डियर जिंदगी' की रिलीज पास आ रही है. इसकी प्रमोशन से फुर्सत पाते ही शाहरुख खान इस फिल्म के लिए जुट जाएंगे. यह वही फिल्म है जिसका डायरेक्शन 'तनु वेड्स मनु' फेम आनंद एल. राय कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख एक बौने के रूप में नजर आएंगे.
फिल्म का कुछ हिस्सा मेरठ में फिल्माया जाना है और मुंबई मिरर में छपी एक खबर के अनुसार, आनंद एल. राय आज यहां लोकेशन की तलाश में आ रहे
हैं. अगले 5 दिन वह यहीं रहेंगे और फिल्म के अच्छी रियल लोकेशंस फाइनल करेंगे. आनंद का कहना है कि इससे उनको इस शहर का कल्चर समझने का
वक्त मिलेगा और वह इसे बखूबी पर्दे पर उतार सकेंगे. अगर सब तय प्लान के हिसाब से चला तो अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो
जाएगी.
क्यों हैं शाहरुख 'बादशाह खान'...
वैसे आनंद एल. राय ने कंगना को 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से एक नई पहचान दी है. उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म शाहरुख खान को वापस बॉक्स ऑफिस का टैग दिलवा देगी...