बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में काम करते नजर आए थे. इसके बाद से शाहरुख खान के फैन्स उनसे मिन्नतें कर थक गए लेकिन उसके बाद से किंग खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. उनके दोस्त करण जौहर ने कहा कि शाहरुख खुद को थोड़ा वक्त देना चाहते हैं. हालांकि अब ऐसा लगता है कि शाहरुख एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं.
यश राज फिल्म्स अपनी 50वीं एनिवर्सरी पर फिल्म पठान लॉन्च कर सकता है. माना जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ये फिल्म साइन कर चुके हैं और अगले महीने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी जीरो शाहरुख खान की पिछली फिल्म थी.
View this post on Instagram
बता दें कि जीरो समेत शाहरुख खान की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थीं और यही वजह से कि शाहरुख खान ने सेल्फ असेसमेंट के लिए थोड़ा वक्त लेना ही ठीक समझा. इसके बाद शाहरुख लंबे वक्त से सिर्फ बिहाइंड द कैमरा काम करते नजर आए हैं. संभव है कि इस साल वह कोई ऐलान करते लेकिन फिर कोरोना ने जिंदगी की रफ्तार अचानक से धीमी कर दी.
अब 65 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग कर सकेंगे शूट, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश
सुशांत के इंतजार में रहता है डॉगी फज, एक्टर की भांजी ने शेयर किया वीडियो
शाहरुख के फैन्स को मिलेगी ट्रीट
जानकारी के मुताबिक पठान की घोषणा खुद आदित्य चोपड़ा करेंगे और इस फिल्म की शूटिंग डेट और प्लेस तय करना शुरू भी हो गया है. बता दें कि शाहरुख खान के फैन्स के लिए जाहिर तौर पर ये बड़ी ट्रीट होगी क्योंकि शाहरुख की तकरीबन 2 साल बाद कोई फिल्म अनाउंस होगी.