'दबंग' सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड के 'किंग' शाहुरुख खान बन गए हैं सबसे अट्रैक्टिव शख्सियत. इस लिस्ट में बिग बी अमिताभ बच्चन और सल्लू भाई को पछाड़ते हुए किंग खान ने अपना लोहा मनवाया.
ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी (टीआरए) ने 16 शहरों में सर्वेक्षण कराया, जिसके मुताबिक शाहरुख खान 'भारत के सबसे अट्रैक्टिव सेलिब्रिटी' हैं. खुद को ब्रांड इंटेलीजेंस कंपनी बताने वाली टीआरए की इस सूची में शाहरुख के बाद अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं.
आमिर खान को भारत के 'चौथे सबसे अट्रैक्टिव शख्स' के तौर पर पसंद किया गया है, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती, कैटरीना कैफ, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर और अन्य हैं.
सूची में सिनेमा, खेल, सामाजिक-आध्यात्मिक, कारोबार और संगीत के क्षेत्र की 25 हस्तियों को शामिल किया गया है.