scorecardresearch
 

सफलतापूर्वक हुई शाहरुख के आंखों की सर्जरी

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आंखों की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. उन्होंने सर्जरी के बाद मजाक करते हुए कहा कि वे अब लाइनों के बीच का लिखा भी पढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आंखों की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. उन्होंने सर्जरी के बाद मजाक करते हुए कहा कि वे अब लाइनों के बीच का लिखा भी पढ़ सकते हैं. शाहरुख ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘डॉ. बुजरेर बेंजी और उनकी प्यारी पत्नी का मेरी सर्जरी करने के लिए धन्यवाद. अब सब कुछ ठीक है. अब तो मैं पंक्तियों के बीच का लिखा भी पढ़ सकता हूं.’

Advertisement

शाहरुख के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘48 वर्षीय शाहरुख खान की दृष्ट‍ि का इलाज करने के लिए सर्जरी की गई है. सर्जरी सफल रही और अब सब ठीक है.’

शाहरुख ने मजाकिया लहजे में ट्विटर पर लिखा, ‘यह एक मजाक है. आप में से कुछ लोग इसे एल्कोहल विरोधी समूह की तरह न लें. अब मुझे गिलास की जरूरत नहीं है और मैं सीधे बोतल से पी सकता हूं.’

शाहरुख जल्द ही निर्देशक फराह खान की अगली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement