scorecardresearch
 

लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर नहीं शाहरुख थे पहली पसंद, जानें क्यों नहीं बनी बात

आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए पहली पसंद आमिर नहीं बल्क‍ि शाहरुख खान थे.

Advertisement
X
शाहरुख खान-आमिर खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान-आमिर खान (फाइल फोटो)

Advertisement

आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप के ऑफिश‍ियल हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा में आमिर लीड रोल निभा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए पहली पसंद आमिर नहीं बल्क‍ि शाहरुख खान थे. सोशल मीडिया पर  दिवंगत डायरेक्टर कुंदन शाह का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस फिल्म की कास्ट‍िंग को लेकर बात की है.

जाने भी दो यारों, कभी हां कभी ना, क्या कहना जैसी फिल्में दे चुके डायरेक्टर कुंदन शाह का एक इंटरव्यू सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुंदन शाह ने फिल्म की कास्ट‍िंग और इसकी शूट‍िंग टलने से जुड़ी अहम बातों का खुलासा किया है. Rediff.com को दिए एक इंटरव्यू में कुंदन ने कहा, 'सबसे पहले तो वे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन बात नहीं बनी और फिर उन्होंने फॉरेस्ट गंप से प्रेरित फिल्म में शाहरुख खान को लेने अनाउंसमेंट किया. कुंदन ने कहा, 'अनिल कपूर जानते हैं कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए किस तरह की लगन चाहिए. फिल्म स्टार्स अपनी फिल्म के इंड‍िकेटर होते हैं. फिल्म के पैसे और क्रेडिट में उनका मह‍त्वपूर्ण रोल होता है और यह तब तक नहीं बदलेगा जब तक फिल्मों का स्टार कोई डायरेक्टर नहीं बन जाता.'

Advertisement

View this post on Instagram

Thank u @narendramodi for hosting us & having such an open discussion on #ChangeWithin & the role artistes can play in spreading awareness of the msgs of The Mahatma. Also the idea of a University of Cinema is extremely opportune!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

इस वजह से टल गई थी फिल्म-

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूट‍िंग शाहरुख और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे रिलीज होने से पहले की जानी थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद शाहरुख एक स्टार बन गए और इसलिए फॉरेस्ट गंप का रीमेक ठंडे बस्ते में चला गया. अब अद्वैत चंदन के निर्देशन में इस फिल्म को आमिर खान के साथ रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर आएगी.

हाल ही में महात्मा गांधी के 150वें जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में फिल्मी सितारों ने भी श‍िरकत की. इस दौरान शाहरुख और आमिर ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली. दोनों को लंबे समय बाद एक साथ देखा गया.

Advertisement
Advertisement