बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए बात करते रहते हैं. कभी इंस्टाग्राम पर तो कभी ट्विटर पर #AskSRK चलाते हैं, जिसमें फैंस उनसे कोई भी सवाल कर सकते हैं और शाहरुख उनका जवाब देते हैं.
दशहरे के अवसर पर शाहरुख अपने फैंस से बातचीत करने के लिए ट्विटर पर आए हैं और #AskSRK के जरिए फैंस से बातचीत की. किंग खान संग बात करने का मौका मिले तो फैंस कैसे छोड़ सकते हैं. फैंस ने उनसे तमाम तरह के सवाल पूछे. जहां कुछ फैंस को शाहरुख की बॉलीवुड में वापसी का इंतजार है वहीं कुछ को उनके छोटे बेटे अबराम को साथ में फिल्मों में देखने की तमन्ना है.
कब करेंगे शाहरुख और अबराम साथ में फिल्म?
बहुत से फैंस ने अबराम को लेकर शाहरुख से सवाल किए, जिनके काफी मजेदार जवाब शाहरुख खान ने दिए. एक फैन ने पूछा कि अब कब अबराम के साथ फिल्म में काम करने वाले हो. इसपर शाहरुख ने मजाकिया जवाब देते हुए कहा, 'जब मुझे उसकी डेट्स मिल जाएंगी.'
As soon as I get his dates... https://t.co/CgpHvm2yC2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
इसके अलावा एक फैन ने उनसे पूछा कि अबराम को आपकी कौन सी फिल्म पसंद है. इस पर शाहरुख ने बताया कि अबराम को फिल्म रा.वन पसंद है.
https://t.co/wzWFiycsLb https://t.co/OqpSNWsYFX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
बात दें कि शाहरुख खान को पिछली बार 2018 में आई फिल्म जीरो में देखा गया था. फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. जीरो के बाद अभी तक शाहरुख ने किसी फिल्म का ऐलान नहीं किया है और फैंस को उन्हें वापस बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है.